आप सभी नए छात्रों का हम स्वागत करते हैं महामना की तपस्थली में हम आप सभी को पुरी सहायता , व सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे , bhu पूर्णतः रैगिंग फ्री कैम्पस है और हम आप को इसका विश्वास दिलातें है की b h u में आप को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा होने पर हम सदैव आप के सहयोग के लिए तत्पर है ।
संपर्क
विश्व संवाद केन्द्र
हेरिटेज हॉस्पिटल के पीछे
लंका वाराणसी ।
9453699756
Saturday, July 25, 2009
Tuesday, March 24, 2009
भारतीय नववर्ष
२७ मार्च को ,
भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
भारतीय नव वर्ष आप के परिवार तथा आप के जीवन में नया उत्साह व् खुशियाँ लेकर आए आप यश व वैभव प्राप्त करें.
धन्यवाद
भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
भारतीय नव वर्ष आप के परिवार तथा आप के जीवन में नया उत्साह व् खुशियाँ लेकर आए आप यश व वैभव प्राप्त करें.
धन्यवाद
Tuesday, February 24, 2009
mahashivratri

हर हर महादेव
२३ फरवरी महाशिवरात्रि, काशी
आप को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि कल शिवरात्रि के दिन प्रशासन ने शिव भक्तों को काशी विश्वनाथ मन्दिर में ज्ञानवापी मन्दिर (अब मस्जिद)के पीछे से प्रवेश दिया जहाँ से ढांचे के पीछे मन्दिर का स्वरुप और बनावट पुरी तरह से दिख रहा था (परदा लगा था फ़िर भी ).
भक्तों के बीच गरमा गरम बहस हुई व् भक्तों ने नारा लगाया की "बोलबम का नारा है बगल वाला(ज्ञानवापी) भी हमारा है " और इसे प्रशासन का भी मूक समर्थन रहा.
हर हर महादेव
२३ फरवरी महाशिवरात्रि, काशी
आप को अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि कल शिवरात्रि के दिन प्रशासन ने शिव भक्तों को काशी विश्वनाथ मन्दिर में ज्ञानवापी मन्दिर (अब मस्जिद)के पीछे से प्रवेश दिया जहाँ से ढांचे के पीछे मन्दिर का स्वरुप और बनावट पुरी तरह से दिख रहा था (परदा लगा था फ़िर भी ).
भक्तों के बीच गरमा गरम बहस हुई व् भक्तों ने नारा लगाया की "बोलबम का नारा है बगल वाला(ज्ञानवापी) भी हमारा है " और इसे प्रशासन का भी मूक समर्थन रहा.
हर हर महादेव
Wednesday, February 11, 2009
Monday, February 2, 2009
NADAN लोग ADHURI JANKARI
मैंने २९ जनवरी के हिंदुस्तान पेपर में सौरभ बाजपाई द्वारा लिखा लेख गाँधी : राजनितिक दर्शन का मोहरा था गोडसे पढ़ा लेखक ने सात बड़े व् ऐतिहासिक मामलों पर अपनी नई और अनुभवहीन कलम चलायी है सभी मामले एकदम अनछुए से बस छेड़ कर छोड़ दिए गए हैं जो लेखक के भीतर की जल्दी बजी को दिखाते है ये हैं ---
१ साम्प्रदायिकता
२ बिभाजन
३ गाँधी जी की हत्या
४ नाथूराम गोडसे
५ बी डी सावरकर
६ R S S
७ गोलवलकर
अगर कोई भी लेखक इन में से किसी भी एक टोपिक को लिखने के पहले दस बार सोचेगा और बिना किसी तथ्य के नही लिखेगा लेकिन लेखक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जल्दीबाजी में अपनी नादानी को उजागर किया है इस्वर इन्हें सदबुध्धि दें।
१ साम्प्रदायिकता
२ बिभाजन
३ गाँधी जी की हत्या
४ नाथूराम गोडसे
५ बी डी सावरकर
६ R S S
७ गोलवलकर
अगर कोई भी लेखक इन में से किसी भी एक टोपिक को लिखने के पहले दस बार सोचेगा और बिना किसी तथ्य के नही लिखेगा लेकिन लेखक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जल्दीबाजी में अपनी नादानी को उजागर किया है इस्वर इन्हें सदबुध्धि दें।
Thursday, January 29, 2009
NAMASTE SADAVATSALE MATRIBHUME
नमस्कार आप को सूचित करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी बसंत पंचिमी अर्थात काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के दिन १००० की संख्या में स्वयं सेवक B H U स्थापना स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे , आप का हार्दिक स्वागत है आपके विचारों एवं अनुभव का हम सदर स्वागत करते है......
धन्यवाद
धन्यवाद
Subscribe to:
Posts (Atom)